बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार शाम आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय तथा डेंगू रोग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपदीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने हेल्थ मैनेजमेन्ट इन्फारमेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पर लोड डेटा तथा वास्तविक डेटा में भिन्नता पाये जाने पर नाराजगी जताते हुए ब्लाक स्तरीय सहायक शोध अधिकारी/स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी को जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए निर्देश दिये गये कि फीड डाटा तथा वास्तविक डाटा की गुणवत्ता की जाँच कर ली जाए।
वहीं परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर कार्यक्रम के नोडल डिप्टी सीएमओ डा पीके बांदिल के प्रति नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित का स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया। होम बेस न्यू बार्न केयर (एचबीएनसी) कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी शिवपुर द्वारा संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित हों। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व मटेरा वेलनेस सेन्टर के निरीक्षण पर पहुंची जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र की उत्कृष्ट साफ-सफाई पाये जाने पर सफाई कर्मी को सम्मानित करने की घोषणा की थी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डेंगू रोग की रोकथाम के लिए आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथिक औषधियों के उपयोग पर बल देते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओपी पाण्डेय व डॉ मधु गैरोला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके तिवारी, डीपीएम एनएचएम डॉ आरबी यादव, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी केबी वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, डीएचईआईओ सुनील कुमार सिंह, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद, प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।