बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम माला श्रीवास्तव ने बहराइच में निवास करने वाले सभी भूतपूर्व सैनिकों से अपील की कि वो अपने गांवों में स्थित प्राथमिक विद्यालयों में किसी भी दिन एक घण्टा किसी विषय पर बच्चों को पढ़ायें तथा शिक्षा के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में शिक्षा और सेना के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और हमारे बच्चे भी सेना के बारे में रोचक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पूरी कवायद से स्कूल की व्यवस्था में भी सुधार होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए नियमित रूप से सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके तिवारी, लीड बैंक प्रबन्धक आरवीएस राजपूत, नगर पालिका परिषद पवन कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी लवी मिश्रा, कैप्टन दरबारा सिंह, सूबेदार मेजर सदानन्द शुक्ला व दिनेश चन्द्र पाण्डेय, हवलदार जीत सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।