बहराइच। बस यात्री और प्राइवेट वाहनों के लिए खुशखबरी है। 60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बहराइच लखनऊ राजमार्ग पर स्थित बहुप्रतीक्षित ओवर ब्रिज तैयार होने के बाद मंगलवार को आवागमन के लिए औपचारिक शुरुआत के बाद चालू कर दिया गया। यह ओवरब्रिज लखनऊ बहराइच मार्ग को जोड़ता है। जरवलरोड के लखनऊ बहराइच मार्ग पर कुड़वा गाँव के पास लखनऊ गोण्डा रेल प्रखंड पर नवनिर्मित ओवरब्रिज को एनएच 28 की देखरेख में पीएनसी निर्माण कम्पनी द्वारा कराया गया है। ये ओवेरब्रिज मंगलवार को औपचारिक पूजन के बाद छोटे बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया है। पुल निर्माण कार्य देख रहे इन्जीनियर डीवी सिंह ने बताया कि एक्सपर्ट की रिपोर्ट मिलने पर आम लोगो की समस्या को देखते हुए पुल पर आवागमन चालू करा दिया गया है।