बहराइच। माह के पहले व तीसरे मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों के क्रम में तहसील कैसरगंज में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक सभाराज, मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, व उप जिलाधिकारी पंकज कुमार ने आये हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी व उसके निदान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान समाधान कैम्प लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा आवेदन-पत्र भी भरवाये गये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लम्बित प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण तत्काल करते हुए आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई पूरी ईमानदारी के साथ करते हुए इस बात का प्रयास करें कि उसकी जो भी समस्या है, उसका समाधान अवश्य हो जाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ बलवन्त सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, लीड बैंक प्रबन्धक आरवीएस राजपूत, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। तहसील कैसरगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 242 में से 15, महसी में प्राप्त 84 में से 05, पयागपुर में प्राप्त 132 में से 12, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 29 में से 03, नानपारा में प्राप्त 72 में से 08 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 34 में से 05 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।