बहराइच। बकरीद को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट माला श्रीवास्तव द्वारा सीडीओ को तहसील नानपारा एवं मिहींपुरवा, मुख्य राजस्व अधिकारी को कैसरगंज एवं महसी व अपर जिला मजिस्ट्रेट को तहसील बहराइच एवं पयागपुर के लिए सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। सभी को निर्देश दिए गये हैं कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण से समन्वय बनाये रखते हुए शान्ति व्यवस्था साथ कड़ी निगरानी रखेंगे।
डीएम माला श्रीवास्तव ने सभी उप जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यकतानुसार अधीनस्थ अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारियों से संपर्क स्थापित करते हुए पूरी सतर्कता बनाये रखेंगे। निर्देश दिये गये हैं कि अपने-अपने सेक्टर की वस्तु स्थिति से कन्ट्रोल रूम को अवगत कराते रहेंगे साथ ही नमाज़ के समय आवागमन मार्ग पर कोई आपत्तिजनक जानवर विचरण करते न पाये जाएँ तथा कोई गैर पारम्परिक कुर्बानी न होने पाये। सभी से इस बारे में कड़ी सतर्कता बनाये रखने की अपेक्षा की गयी है। वहीँ नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि त्यौहारों के अवसर पर जलापूर्ति व प्रकाश व्यवस्था के बेहतर प्रबन्ध किये जायें, साथ ही ईदगाहों, मस्जिदों एवं पूजा स्थलों के आस-पास पर्याप्त साफ-सफाई रखी जाए।