बहराइच। वृहस्पतिवार देर शाम जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मटेरा स्थित आरोग्य केन्द्र (वेलनेस सेन्टर) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नवीन पीएचसी तथा आरोग्य केन्द्र की साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं को देखकर जिलाधिकारी गदगद हो गईं। उन्होंने इस सराहनीय कार्य के लिए सफाई कर्मी अनूप कुमार को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके पाण्डेय को यह भी निर्देश दिया कि सफाईकर्मी अनूप कुमार सहित ऐसे और भी मेहनत से कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मान दें।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मटेरा परिसर के विकास में ग्राम प्रधान भौखारा द्वारा प्रदान किये गये सहयोग को भी जिलाधिकारी ने सराहते हुए कहा कि चिकित्सालय के विकास में इसी प्रकार का सहयोग प्रदान करते रहें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि क्रिटिकल गैप योजना के माध्यम से परिसर में सोलर लाईट की स्थापना करायें तथा सम्पूर्ण परिसर में धूम्रपान निषेध को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि मद्यपान निषेध से सम्बन्धित सन्देश की वालराईटिंग करा दी जाये तथा उल्लंघन करने वालों से अर्थदण्ड भी वसूला जाए।
नवीन तथा ओल्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मटेरा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डाटा रूम, विभिन्न वार्डों, शौचालय, औषधि काउन्टर, पोषण परामर्श केन्द्र सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए मौजूद मरीज़ों व उनके तीमारदारों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। लोगों ने चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं पर संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पात्र लोगों को जननी सुरक्षा योजना का लाभ समय से दिलवाया जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके पाण्डेय, डीपीएम एनएचएम डॉ आरबी यादव, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद, ग्राम प्रधान भौखारा के प्रतिनिधि ओम प्रकाश पाठक, एमओआईसी रिसिया डॉ अतुल श्रीवास्तव व मटेरा के डा। अरूण श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। इसके बाद डीएम ने वीवी पैड मशीनों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से रखे जाने के उद्देश्य से कपूरथला भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कपूरथला भवन में चिन्हित किये गये कक्षों को देखते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि वीवी पैड मशीनों को रखने से पूर्व कमरों की साफ-सफाई करा दें ताकि कमरों में किसी प्रकार की नमी आदि न रहे।