बहराइच। डीएम को सरकारी कामों से थोड़ी छुट्टी मिली तो ब्रहस्पतिवार को बहराइच रोडवेज़ बस अड्डे का औचक निरीक्षण करने पहुँच गईं। निरीक्षण के दौरान रोड़वेज़ परिसर में गन्दगी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रभाकर मिश्रा को तत्काल व्यवस्था में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिये। बहराइच रोडवेज़ पर स्वच्छता बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जगह-जगह पर साईन बोर्ड स्थापित किये जायें साथ ही गन्दगी फैलाने वालों से अर्थ दण्ड भी वसूला जाए।
उन्होंने रोडवेज़ के साथ साथ डिपो में खड़ी बसों के अन्दर जाकर साफ-सफाई देखते हुए बसों में सफाई संतोष जनक न पाये जाने पर आरएम को निर्देश दिया कि सफाई ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए परिसर व बसों की समुचित साफ-सफाई करायी जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने वर्कशाप का भी निरीक्षण किया। वर्कशाप के निरीक्षण के दौरान भी जगह-जगह पर गन्दगी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी जाहिर की। रोडवेज़ परिसर के निरीक्षण के दौरान प्रथम बाल आधार संस्था के कैम्प का भी निरीक्षण किया और वहां मौजूद कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि संस्था के पास आने वाले बच्चों का विवरण उपलब्ध कराएं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपीसिडको (समाज कल्याण निर्माण निगम) के अवर अभियंता प्रेम चन्द्र से निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। प्रेम चन्द्र ने जिलाधिकारी को बताया कि वर्कशाप को जाने वाले रास्ते का आधा काम पूरा हो गया है जो जल्द ही पूरा करा दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रोडवेज़ के आस-पास से अवैध अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके पाण्डेय, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक मोहम्मद इरफान, डीपीएम एनएचएम डॉ आरबी यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।