मिहींपुरवा। विशेष अनुसंधान शाखा गोंडा सचल दल की टीम ने मंगलवार को मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र अन्तर्गत मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गायघाट मे मेंथा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। छापेमारी की खबर सुनते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने व्यापारियों के घर सूचित करवाया लेकिन व्यापारियों की तरफ से कोई जवाब न मिला। इसपर अधिकारियों ने व्यापारी फैजान ट्रेडिंग कंपनी व जिलानी ट्रेडिंग कंपनी की दो दुकानों व तीन गोदामों को सीज कर दिया।
सीलिंग के सम्बन्ध में संयुक्त आयुक्त केपी साहू ने बताया कि व्यापारियों द्वारा मेंथा ऑयल की खरीद बिक्री जा रही थी लेकिन उसके बाद भी न रिटर्न भरा गया न टैक्स अदा किया गया। इसी वजह से उनके खिलाफ कार्यवाही हुई है। छापेमारी की टीम में एसआईबी के अधिकारी एसके जैन, उपायुक्त राहुल कुमार दिवेदी, बब्बू यादव असिस्टेंट कमिश्नर अभिषेक शुक्ला, संतोष कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार ,मनीष कुमार, रिजवान अहमद,अभय सिंह, सुनील जैन, वाणिज्य कर अधिकारी केदारनाथ वर्मा समेत मोतीपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह साथ उपस्थित रहे।