बहराइच। लखनऊ बहराइच मार्ग पर शनिवार तड़के ज्वलनशील पदार्थ लेकर जा रहे टैंकर का एक्सल टूट गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। आसपास के ग्रामीण पहुंचे। सभी केमिकल भरकर अपने अपने घरों को चले गए। घटना के दो घंटे बाद टैंकर को सड़क से हटाया गया। तब जाकर आवागमन बेहतर हो सका।
लखनऊ से बहराइच एक टैंकर ज्वलनशील पदार्थ लाद कर बहराइच की ओर आ रहा था। शनिवार सुबह पांच बजे के आसपास टैंकर लखनऊ बहराइच मार्ग पर कैसरगंज थाना क्षेत्र के ऐनी टोल प्लाजा के पास पहुंचा। तभी टैंकर का एक्सल टूट गया। इससे टैंकर अनियंत्रित होकर प्लाजा परिसर में पलट गया। टैंकर पलटने से उसमें भरा केमिकल गिरने लगा।
इसकी जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे। सभी ने केमिकल को डिब्बे और घर के बर्तन में भरकर चले गए। हादसे में चालक को हल्की चोटें आई हैं। घटना के दो घंटे बाद क्रेन से टैंकर को प्लाजा से बाहर निकाला गया। तब उस साइड का आवागमन बहाल हो सका।