मिहींपुरवा (बहराइच)। कतर्नियाघाट वन जीव प्रभाव के रेंज ककराहा अंतर्गत ग्राम सभा गूढ के मजरा टेपरी में एक 8 वर्षीय बालक अपनी छोटी बहन के साथ तालाब में नहाने गया था। तालाब में मौजूद मगरमच्छ ने नहाते वक्त 8 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र मुंशीलाल को तालाब में खींच ले गया तथा उसे अपना निवाला बना लिया।
तालाब के बाहर खड़ी बहन ने देखते ही शोर मचाना शुरू किया तो गांव वाले तालाब की ओर दौड़े लेकिन बालक का कहीं पता नहीं चल पाया देखते ही देखते तालाब के किनारे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए तथा उन्होंने रेंज कार्यालय ककरहा तथा थानाध्यक्ष मोतीपुर को सूचना दी सूचना मिलते ही मोतीपुर फोर्स मौके पर पहुंच गई तथा रेंज कर्मी भी मौके पर पहुंचे बालक की खोज की जा रही है परंतु अभी तक उसका पता नहीं चला है मौके पर पुलिस एवं फारेस्ट कर्मी मौजूद हैं अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बारे में रेंज कार्यालय ककरहा रेंजअधिकारी को फोन मिला कर जानकारी लेना चाहा परंतु फोन न मिलने के कारण जानकारी नहीं मिल पाई। खबर है कि गुस्साए ग्रामीणों द्वारा आक्रोश में आकर लखीमपुर नानपारा हाईवे को जाम कर दिया है और हंगामा मचा रखा है ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छ को पकड़कर जब तक के नहीं ले जाया जाएगा जाम लगा रहेगा जाम खुलवाने में पुलिस संघर्ष कर रही है खबर लिखे जाने तक जाम नहीं खोला था। पुलिस एवं फारेस्ट के लोग ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।