बहराइच। दो दिन पहले बीता गणतंत्र दिवस जिले के सभी प्राथमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया। इसी बीच विकास खंड मिहींपुरवा के ग्राम सभा हरखापुर में कुछ सामाजिक लोगों ने गणतंत्र दिवस की रैली में बच्चों को टॉफी-बिस्कुट बांटे व उनको आगे बढ़ने का हौंसला दिया। वहीं, इस दौरान स्कूल के कार्यक्रम में डीएम के आदेश के बावजूद ग्राम प्रधान या अन्य कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।
विद्यालय की व्यवस्था भी चरमराई दिखी। इस कार्यक्रम में कुछ महिलाएं भी मौजूद थीं लेकिन इनके बैठने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं थीं। सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश तिवारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर हरखापुर के विद्यालय में सूचना देने के बाद भी ग्राम प्रधान या अन्य कोई अधिकारी नहीं आया। अधिकारियों की गैरहाजिरी में विद्यालय में आई महिलाओं द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर बच्चों का हौंसला बढ़ाने व उनकी खुशियां बांटने के लिए अविनाश ने टॉफी-बिस्कुट का वितरण किया।