लखनऊ। सर्द हवाएं, घना कोहरा व कंपकंपी वाली रात आजकल उन लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है जो राजधानी में ओवरब्रिज के किनारे बनी पट्टियों व उसी ब्रिज के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं। दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद करते इन गरीब, असहाय व बेघर लोगों के लिए तमाम सामाजिक संस्थाएं मसीहा बनकर खबरों की सुर्खियां बटोरती हैं। इसी क्रम में इन गरीबों के लिए महिला चेतना समिति ने सराहनीय कदम बढ़ाकर इनके चेहरे पर खोई हुई ख़ुशी वापस दी।
महिला चेतना समिति एवं वन्दे मातरम् एसोसिएशन के तत्वाधान में राजधानी स्थित मेडिकल कॉलेज के रैन बसेरों में ठंड से ठिठुर रहे पीड़ित मरीजों व उनके परिजनों को कंबल वितरित किया गया। भीषण ठंड में कंबल पाकर लोगों के चेहरे की रौनक देखने लायक थी। दोनों टीमें रैन बसेरों से लौटते वक्त सड़क किनारे रात गुजारने वाले बेसहारा लोगों के लिए भी मसीहा बनीं, टीम ने इन गरीबों को कंबल देकर उनकी खोई मुस्कान वापस दिलाई। वन्दे मातरम् एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रेयांश यशस्वी ने बताया कि कंबल वितरण का यह अभियान केवल एक रात तक सीमित नहीं है। जब भी जिसको जरुरत होगी तत्काल कंबल उपलब्ध कराए जाएंगे। यहीं नहीं, यदि कोई व्यक्ति फोन से भी सूचना देता है तो हमारी टीम जरूरतमंदों को कंबल दिलवाएगी। श्रेयांश ने कहा, उनका प्रयास है कि निस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए अधिकतर लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल मिलें।
वहीं, महिला चेतना समिति की अध्यक्ष कुसुम विलास ने कहा कि उनकी महिला टीम सामाजिकता से जुड़े हर कार्य के लिए हमेशा तप्तर है। कंबल वितरण के इस सराहनीय कार्य में महिला चेतना समिति प्रतिदिन रात्रि में जरूरतमंदों को देकर उनकी दो पल की ख़ुशी का हिस्सा बनेगी। कुसुम विलास ने बताया कि कंबल वितरण की सूचना पर हेरिटेज हॉस्पिटल के डॉ वीरेंद्र यादव भी अपनी टीम के साथ पहुंचे और अपना कीमती समय इस अभियान में दिया। यही नहीं, उन्होंने सामाजिक कार्यों में हर सम्भव मदद देने का वादा भी किया। इस सराहनीय कार्य में समाजसेवी प्रदीप सिंह, लखनऊ हेरिटेज हॉस्पिटल की टीम एवं अन्य सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।