बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित तहसील क्षेत्र के प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र मिहींपुरवा के मुख्य बाजार में फैले अतिक्रमण पर बृहस्पतिवार को मोतीपुर पुलिस का डंडा चला। कस्बे के मेन चौराहे पर आये दिन लगने वाले भीषण जाम से यहां से गुजरकर कतर्नियाघाट जाने वाले सैलानियों सहित आम जनता को होने वाली परेशानियों के चलते मोतीपुर पुलिस ने पैदल मार्च कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
पुलिस ने व्यापारियों द्वारा दुकान के अतिरिक्त किये गये अतिक्रमण को हटवाया व रास्तों पर लगने वाले ठेली वालों को चेतावनी देते हुए व्यापारियों को नोटिस जारी करने हेतु सूची बनायी। बताते चलें कि कस्बा स्थित काली मंदिर से लेकर रेलवे क्रॉसिंग के आस पास मुख्य चौराहे पर ठेले वालों ने काफी अतिक्रमण कर रखा है। यही अतिक्रमण कस्बे में लगने वाले भारी जाम का मुख्य कारण है। स्थानीय निवासियों द्वारा मिली कई शिकायतों के बाद सख्ती दिखाते हुए मोतीपुर थानाध्यक्ष हेमन्त गौड़ के निर्देशन में पुलिस टीम ने काली मंदिर के पास फैले अतिक्रमण को हटवाया। इसके अलावा बड़ी बाजार, जरही रोड व छोटी बाजार में भी पुलिस टीम ने अतिक्रमण हटवाया। वहीं, कस्बे में बेतरतीब ढंग से लगने वाले ठेले व खोमचे वालों को साथ ही सड़क पर पार्क किये हुये वाहन चालकों को पुलिस ने ट्रैफिक नियम की याद दिलाते हुए जाम न लगने देने की अपील की। इस अभियान में मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज चंद्रपाल यादव, कांस्टेबल अनुराग मिश्रा, रामदास, जितेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।