बहराइच। विगत दिनों दिल्ली के होटल पार्क रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित एक समारोह के दौरान स्वतंत्र पत्रकार अवधेश वर्मा को NHRC राष्ट्रीय मानवाधिकार काउंसिल का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्वप्रसिद्ध ज्तोतिषी एवं उज्जैन के मठाधीश आचार्य राधवकीर्ती जी महाराज ने वर्मा को मीडिया प्रभारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
पत्रकार अवधेश वर्मा काउंसिल डीड के अनुसार सनय- समय पर रेड लाइट एवं रेड गोल्डेन बोर्ड का प्रयोग कर सकते है, किन्तु भारत सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट ने रेड लाइट का प्रयोग वर्जित कर रखा है इसलिए वर्मा रेड गोल्डेन बोर्ड के उपयोग के लिए अधिकृत हो सकते है।
बताते चलें कि पत्रकार अवधेश वर्मा पूर्व में नेशन वन न्यूज चैनल के असिस्टेन्ट प्रोड्यूसर्स रह चुके है। वहीं, बहराइच में आज़तक चैनल में जिला संवाददाता के सहयोगी तौर पर भी कार्य किया है। वर्मा स्वतंत्र पत्रकार, लेखक, एवं ब्लागर भी हैं, समय-समय पर इनके द्वारा लिखे गये लेख विभिन्न पत्रिकाओं एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहते है।
इस वक्त अवधेश वर्मा भारत उत्थान जागृति संस्थान का भी मीडिया प्रभारी का दायित्व सम्भाल रहें है, जिसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। पत्रकार अवधेश वर्मा ने अपना शिक्षण कार्य हरिद्वार स्थित देवसंस्कृति विद्यालय से पत्रकारिता एवं जनसंचार में पूरा किया है। इनका घर बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मोतीपुर में स्थित है।