मिहींपुरवा। विकास खंड मिहींपुरवा परिसर में शनिवार सुबह स्वच्छता अभियान के तहत कुछ लोग इकट्ठा हुए। सैंकड़ों सफाई कर्मचारियों ने झाड़ू उठाया और परिसर को चमका दिया। इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने सीएचसी मोतीपुर, पशु चिकित्सालय, एफसीआई गोदाम, क्रषि इकाई केंद्र, रेलवे स्टेशन की रोड की सफाई भी की।
इस अवसर पर एडीओ रिज़वाब अहमद ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार विकासखंड के मुख्य सार्वजनिक स्थलों के आसपास कर्मचारियों द्वारा समूह बनाकर सफाई की गयी है जिससे बरसात के वक्त सार्वजनिक स्थल पर जलभराव की समस्या न हो। वहीं सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बहोरी लाल ने बताया कि सुबह से हो रही बारिश के बाद भी सफाईकर्मियों ने भीगते हुये सभी मुख्य स्थलों व मार्गो की सफाई की है। इस अवसर पर एडीओ रिज़वान अहमद, ग्राम विकास अधिकारी सतीश त्रिपाठी, कैलाश चंद्र, जितेंद्र मौर्य, मनोज शुक्ला, अरविन्द सिंह मौर्य, रमेशचंद्र, अतहर खां समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।