बहराइच। सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने वृक्षारोपण अभियान के तहत रायबोझा व ग्राम भिलौरा बासू में पौधरोपण कर दोनों गांवों के किसानों को पौधे बांटे। भिलौरा बासू गांव के किसानों को 3 हज़ार व रायबोझा के किसानों को 2 हजार पौधे बांटे।
पौधरोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुकुट बिहारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस वर्ष जनपद बहराइच को लगभग 15 लाख पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। कहा कि प्रदेश की धरती को वनों से आच्छादित करने के लिए जन आन्दोलन के रूप में सबकी सहभागिता बहुत ही ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की समस्या के निदान का सबसे आसान और अचूक उपाय पौध रोपण है। इस अवसर पर उन्होंने नीम के औषधीय गुणों पर भी प्रकाश डालते हुए लोगों से अधिक से अधिक नीम के पौधे लगाने की अपील की। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा व सौरव वर्मा, भाजपा पदाधिकारी सुबेध वर्मा, लल्लू राम शुक्ला सहित अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।