बहराइच। एसपी सिटी सभाराज ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्राइम मीटिंग बुलाई। इस अवसर पर पुलिस सर्किल के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक एवं अन्य शाखाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।
एसपी सिटी ने सबसे पहले विगत दिनों कर्मचारीयों द्वारा उठायी गयी समस्याओं की जानकारी ली। सभाराज ने जिले में हुए गम्भीर अपराध, हत्या,तस्करी, लूट व चोरी की घटनाओं को तत्काल संज्ञान में न लेने के लिए सम्बन्धित थाना प्रभारी को चेतावनी देते हुए त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिया। वहीँ विवेचनाओं के निस्तारण, पुराने मामलों के निस्तारण, जनशिकायत द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिए गये। मीटिंग में सभी थानों पर सराहनीय कार्य करने वाले निरीक्षक केके यादव, कांस्टेबल वरुण तोमर, कांस्टेबल कमलेश कुमार, उप निरीक्षक विजय कुमार, थाना कोतवाली नगर कांस्टेबल अजीत वर्मा, कांस्टेबल शशिकांत सिंह, अवनीश विक्रम सिंह को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत किया। इस मीटिंग में एसपी सिटी के साथ अपर पुलिस अधीक्षकदेहात रवीन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज दिनेश शर्मा, विजय प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी महसी सिद्धार्थ तोमर, क्षेत्राधिकरी नगर अरुण चन्द के अलावा पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक रविशंकर सिंह के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।