बहराइच। भारी बारिश ने पूरे सूबे में तबाही मचा रखी है। कई लोगों की जाने जा चुकी हैं, कोई घर से बेघर हो रहा है। इसी बीच लोगों को जंगली जानवरों का डर भी सताने लगा है। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में घर के पीछे निकले एक अजगर ने आसपास के लोगों को दहशत में डाल दिया। अजगर पकड़वाने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर बुलाई गयी गई लेकिन उसका कहीं कुछ पता नही चला। बताया जा रहा है कि अजगर पास में ही कहीं झाड़ियों में छुप गया है। लोग काफी डरे हुए हैं।
मिहींपुरवा कस्बे के मेन बाजार में संदीप मोबाइल शॉप की दुकान है। दुकान के मालिक संदीप के मुताबिक ब्रहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे उनकी माता जी ने घर के पीछे का दरवाजा खोला तो चौखट पर भारी-भरकम अजगर बैठा हुआ था। अजगर देखते ही संदीप की माता जी चिल्लाई तो परिवार समेत आसपास के लोग इकट्ठा हो गये। अचानक शोर सुनकर अजगर भागा और पास की ही झाडियों में कहीं छिप गया। काफी मशक्कत के बाद भी अजगर नहीं निकला तो तत्काल वन विभाग की टीम बुलाई गई। वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अजगर को खंगालना शुरु किया। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे टीम अजगर सांप तलाशने में जुटी रही लेकिन प्रयास विफल रहा। विभाग की टीम अंततः निराश होकर लौट गई। हांलाकि अभी अजगर निकल नही पाया है इसलिए आसपास के लोगों में डर बना हुआ है। अजगर तलाशकर भगा देने के बाद ही लोग राहत की साँस ले पाएंगे।