लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ में 18 मार्च की रात ऑटो चालक ने महिला की रेप के बाद हत्या कर दी थी। इस घटनाक्रम के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाते हुए पूरे प्रदेश में सभी ऑटो चालकों और ई-रिक्शा चालकों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। उन्होंने पुलिस की फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने व पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) 112 को सक्रिय रखने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि आगामी दिनों में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, ईद-उल-फितर, बैसाखी जैसे महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार आने वाले हैं। बीते आठ वर्षों में सभी धर्म-सम्प्रदाय के पर्व-त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए हैं। हमें इस क्रम को आगे भी बनाए रखना होगा। अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
इसके साथ ही सीएम ने कहा है कि आगामी दिनों में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, ईद-उल-फितर, बैसाखी जैसे महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार आने वाले हैं। बीते आठ वर्षों में सभी धर्म-सम्प्रदाय के पर्व-त्योहारों के आयोजन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुए हैं। हमें इस क्रम को आगे भी बनाए रखना होगा। अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहारों के दौरान अनेक स्थानों पर शोभायात्राएं निकलेंगी और मेले लगेंगे। कानून व्यवस्था के मद्देनजर यह समय संवेदनशील है। मुख्यमंत्री ने शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अलविदा की नमाज के मौके पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। ईद के अवसर पर साफ-सफाई, स्वच्छता व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।
सीएम योगी ने थाना, सर्किल, जिला, रेंज, जोन, मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ संवाद बनाने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘छोटी सी अफवाह माहौल को बिगाड़ सकती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहना होगा। गोतस्करी और अन्य संबंधित अपराध से जुड़े संदिग्ध लोगों पर नजर रखें। सीएम ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि लखनऊ में आलमबाग में बस स्टैंड से महिला को अगवा कर हत्या किए जाने की घटना रोकी जा सकती थी लेकिन पुलिस अलर्ट नहीं थी। न ही पहले की तरह ऑटो और ई-रिक्शा ड्राइवरों पर नजर रखी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि नाबालिग वाहन न चलाएं।
लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े 75 जिलों के एसपी-डीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि लखनऊ जैसी घटना दोबारा किसी भी सूरत में किसी भी जिले में नहीं होनी चाहिए। ओवरलोडिंग की समस्या को हल करने के लिए जीरो प्वाइंट पर ही ओवरलोडिंग को रोका जाए। इसके लिए सभी जिलों में गठित टास्क फोर्स में परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए।