कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की महिला विधायक नसीम सोलंकी धमकाने वाला तथाकथित भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है। देर रात सपा कार्यकर्ताओं ने थाने में धरना प्रदर्शन कर भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्ढा का ऑडियो सामने आया था। इसमें उसने नसीम को धमकाया। कहा- तुम घर में बैठकर क्या कर रही हो? अलाव नहीं जलवा रही। मैं तुम्हें पीटूंगा। जवाब में नसीम ने कहा लो अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें…बेवकूफ आदमी। एक काम करो, मेरे पास आओ, हम तुम्हारा यहीं इलाज करवा दें। ऑडियो सामने आने के बाद सपा नेताओं में आक्रोश फैल गया। सभी स्वरूपनगर थाने पहुंच गए। रातभर हंगामा किया। सपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष अनुज दुबे और अन्य नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
इससे पहले उपचुनाव के दौरान भी धीरज चड्ढा ने नसीम सोलंकी को फोन कर धमकी दी थी और अभद्रता की थी। उस समय भी नसीम की तरफ से शिकायत की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ था। इस बार बुधवार की दोपहर धीरज ने फोन कर पहले अलाव जलवाने की बात की और फिर अभद्रता शुरू कर दी थी। बुधवार की शाम दोबारा फोन किया और जूतों से पीटने की बात कहते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर भी टिप्पणी की। इसी के बाद ऑडियो वायरल हुआ तो सपाई आक्रोशित हो गए और पुलिस ने केस दर्ज होते ही धीरज चड्ढा की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हुई और उसे पकड़ लिया।
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि समाजवादी विधायक नसीम सोलंकी को फोन पर धमकी देने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के प्रकरण में पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार सुबह आरोपी धीरज चड्डा को पुलिस हिरासत में लिया गया है। अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।