बहराइच। कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 627 गांवों में बिजली पहुँच चुकी है। इस दौरान बलहा विधायक ने उनके द्वारा मांग की गई विद्युतीकरण के लिए जिन मजरों की सूची उपलब्ध करायी गयी है उसका सर्वे कराकर विद्युतीकरण में शामिल किया जाए।
इसके अलावा आनन्दनगर व बड़खड़िया में रास्ते पर लगाये गये बिजली पोल को उचित स्थान पर शिफ्ट किये जाने का सुझाव दिया गया। वहीं बृजभूषण सिंह ने अधीक्षण अभियन्ता को सुझाव दिया कि विद्युतीकरण में जो भी समस्या आ रही हो उसे जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराकर तत्काल निस्तारण करें। कैसरगंज जरवल व अन्य स्थानों पर प्रस्तावित 33/11 केवी सबस्टेशनों के निर्माण के धीमी प्रगति पर सांसद ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कार्यदायी संस्था मेसर्स कैपिटल इलेक्ट्रॉनिक के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
वहीं विधायक बलहा व अधीक्षण अभियन्ता ग्राम उर्रा, मिहींपुरवा का स्थलीय निरीक्षण के बाद उर्रा में सब स्टेशन के निर्माण के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की बात कही। आदर्श ग्रामों में विद्युतीकरण के धीमी प्रगति पर सांसद ने अधीक्षण अभियन्ता को सुझाव दिया कि एनसीसी पावर्स सिस्टम कम्पनी को संसदीय क्षेत्र बहराइच व कैसरगंज के दो-दो ब्लाकों में कार्य आंवटित किया जाए जिससे कार्य में तेजी आ सके। इसके अलावा बैठक में सौभाग्य योजना, उज्वला योजना, पावर फार ऑल सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक के अन्त में सांसद कैसरगंज ने कहा कि प्रगति संतोष जनक नहीं है इसमें अपेक्षित सुधार लाया जाए। बैठक में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना, विधायक बलहा अक्षयबर लाल गौड़, एमएलसी हाजी इमलाक खां, सहकारिता मंत्री के प्रतिनिधि गौरव वर्मा, बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह व संजीव सिंह, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, पार्टी पदाधिकारी रणविजय सिंह सहित अन्य सदस्य व मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय आदि मौजूद रहे।