बहराइच। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। जबकि चौथे की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
थाना क्षेत्र के बढ़नी भुलईया गांव निवासी सरोज यादव, दीपक अपने साथियों अमकोलवा गांव निवासी वैदिक कुमार उर्फ बंटी चौहान (22), महेश चौहान (22) के साथ एक मांगलिक कार्यक्रम में जाने के लिए निकले। यह सभी एक ही बाइक से जा रहे थे। जब वो लोग रात करीब दस बजे धनुही चौकी इलाके में स्थित मान नगर के पास तभी बाइक एक पेड़ से टकरा गई। बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे। हादसा देख आसपास मौजूद लोग भागकर पहुंचे। सूचना पर पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुँच गए।
इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से चारों को कुछ दूरी पर स्थित इकौना स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने वैदिक व सरोज को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात दीपक की मौत हो गई। वहीं महेश चौहान हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया सड़क हादसे में तीन युवकों के मौत की सूचना है। जानकारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह लोग हेलमेट नहीं पहने थे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है ।