बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में छात्रों को मोबाइल चलाने से मना करना एक टीचर को भारी पड़ गया। दो बच्चों ने जानलेवा हमला करके शिक्षक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। शिक्षक का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। शिक्षक पर हमले का सीसीटीवी भी सामने आया है।
नगर पंचायत मिहींपुरवा में नवयुग इंटर कालेज राजेंद्र कुमार वर्मा शिक्षक हैं। दो दिन पूर्व उन्होंने 11वीं कक्षा के तीन छात्रों के मोबाइल को जब्त कर लिया था। कॉलेज में मोबाइल लाना प्रतिबंधित है। इन बच्चों को स्कूल समाप्त होने पर अर्थदंड के साथ हिदायत दी गई। इसक बाद मोबाइल वापस कर दिया गया। वहीं गुरुवार को शिक्षक छात्रों को पढ़ा रहे थे, इसी दौरान इसी बीच छात्रों ने उन पर हमला कर दिया। जब शिक्षक ने बचने की कोशिश की तो उसने चाकू से हमला कर दिया।
यह देखकर क्लास में भगदड़ मच गई और सभी छात्र क्लास से बाहर भाग गए। हमले में शिक्षक राजेंदर वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको स्कूल स्टाफ द्वारा तुरंत मोतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है। मौके से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद हुए हैं।
एक कटार लाया, दूसरे ने हमला किया
वहीं इस मामले में घायल शिक्षक ने बताया कि मैं स्कूल में इंग्लिश पढाता हूँ। कुछ दिन पहले क्लास में मोबाइल जमा किया था। थोड़ी देर बाद मोबाइल वापस कर दिया था। गुरुवार को क्लास चल रही थी। मैं चेयर पर बैठकर बच्चों की कॉपी चेक कर रहा था। इसी दौरान एक छात्र ने पास आकर मेरा गला दबाने की कोशिश की। जब मैंने बचाव किया तो उसने सिर पर मार दिया। हमला करने वाला तो एक ही है लेकिन इसमें 3 छात्र शामिल थे। एक कटार (बड़ा चाकू) लाया था। दूसरे ने हमला किया। पहले तो उसने गले पर हमला करना चाहा लेकिन मैंने खुद को बचा लिया।