बहराइच। हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज में हिंसा मामले में उपद्रवियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। अब हत्यारोपित अब्दुल हमीद संग 23 लोगों के घरों पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने शुक्रवार को शाम नोटिस चस्पा किया है। सड़क की जमीन पर कब्जा कर बने अवैध निर्माण को तीन दिनों में हटाने की मोहलत दी गई है।
सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि विभागीय मानक के अनुसार प्रमुख जिला मार्ग पर रूरल एरिया में मार्ग के मध्य बिन्दु से 60 गुट की दूरी के अंदर बिना विभागीय अनुमति के कोई भी निर्माण कराया जाना अवैध निर्माण की श्रेणी में आता है। ऐसे में नोटिस के माध्यम से सूचित किया जाता है कि यदि आपने यह निर्माण जिलाधिकारी अथवा विभागीय अनुमति से किया गया है तो उसकी मूल प्रति तत्काल उपलब्ध करायें अन्यथा उक्त अवैध निर्माण 3 दिन के अंदर स्वयं हटा लें। ऐसी दशा में अवैध निर्माण पुलिस और प्रशासन के सहयोग से हटवाने की कार्रवाई की जाएगी और कार्रवाई में किए गए व्यय को राजस्व के माध्यम से आपसे ही वसूला जाएगा।
वहीं जिन आरोपियों को नोटिस दिया गया है, उनमें 20 मुस्लिम और तीन हिंदू आरोपी शामिल हैं। नोटिस जारी कर सभी से पूर्व में डीएम के आदेश की कॉपी मांगी गई है। जिसमें अनुमति पत्र न मिलने पर सभी के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। एसडीएम महसी अखिलेश सिंह ने बताया कि सभी को भेजे गए नोटिस का जवाब न मिलने पर बुलडोजर की कार्रवाई हो सकती है।
सड़क चौड़ीकरण के लिए हटेगा अतिक्रमण
लोकनिर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि महसी की तरफ जाने वाला मुख्य मार्ग महाराजगंज कस्बे से निकला हुआ है। इस मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाना है। ऐसे में 50 मीटर के दायरे में जो भी अवैध निर्माण है उसको हटाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिए नाप-जोख की प्रक्रिया काफी पहले की जा चुकी है। बताया कि जिन लोगों ने अवैध निर्माण कर रखा है उनको शुक्रवार को नोटिस जारी की गई है। इनके द्वारा यदि समय पर जवाब नहीं दिया जाएगा तो विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बहराइच में 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। हरदी थाना प्रभारी कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अलताफ, अनवर हुसैन, तालिब, नफीस, नौसाद, सलाम बाबू, गुलाम यश, अनवार अशरत, मो. एहशान, मो. अली, दोस्त मोहम्मद, मो. जाहिद, शुद आलम, मो. इमरान, जिशान अदिल, रिजवान, फुलकान, इमरान, समसुद्दीन, मेराज, आमीर, शाहजादे, मो. मौसीन, शहजादे और सलमान शामिल हैं।