बहराइच। प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक की हत्या के बाद मचे उपद्रव के बाद अब जनपद में शांति बनी हुई है। मंगलवार को हिंसा व बवाल की कोई घटना नहीं हुई है। हालांकि, महाराजगंज व महसी सहित कई इलाकों में लोगों में दहशत है। वहीं पीड़ित परिवार ने लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात की। वापस लौटने पर प्रशासन पीड़ित परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि का चेक भेंट किया। साथ ही मुख्यमंत्री आवास व शौचालय का स्वीकृति पत्र भी दिया।
पीड़ित परिवार को महसी से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह ने सीएम योगी से मिलवाने का काम किया। इस दौरान पिता कैलाश, मां और पत्नी रोली रोने लगी। मां मुन्नी देवी ने बिखलते हुए कहा कि उनके बेटे को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। हमारा सब कुछ छिन गया। पत्नी रोली भी घूंघट डाले सीएम के सामने बैठी रही। उसने रोते हुए कहा कि दुनिया उजड़ गई है। न्याय चाहिए। 4 महीने पहले ही राम गोपाल ने रोली से लव मैरिज की थी। दोनों सिर्फ, 85 दिन साथ रह पाए। पिता भी 22 साल के जवान बेटे की हत्या की बात करते-करते रो पड़े। उन्होंने गमछे से अपने आंसू पोछे। कुछ देर के लिए सीएम ऑफिस में सन्नाटा छा गया। सीएम सभी को देखते रहे। फिर ढांढस बंधाते हुए बोले- आपकी पूरी मदद की जाएगी।
परिजनों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने पीड़ित परिवार से बात करके अपनी संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा अंत्योदय कार्ड बनवाने के साथ ही मुख्यमंत्री आवास भी मदद के तौर पर देने की बात कही है। इसके अलावा मृतक की पत्नी 10वीं तक पढ़ी हैं। उनके लायक संविदा या अन्य किसी पद पर नौकरी देने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद बहराइच हिंसा में मारे गए युवक रामगोपाल मिश्रा के परिजन वापस लौट आए हैं। इस दौरान लगभग शाम छह बजे एसडीएम अखिलेश सिंह, डीडीओ राजकुमार समेत अन्य अधिकारी गांव पहुंचे। सभी ने पीड़ित परिजनों को 10 लाख की सहायता राशि का चेक भेंट किया। साथ ही मुख्यमंत्री आवास व शौचालय का स्वीकृति पत्र भी दिया। एसडीएम ने बताया की ये मुख्यमंत्री की ओर से भेंट किया गया है।
लापरवाह अफसरों पर भी होगी कार्रवाई
सीएम योगी ने इस घटना में कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बहराइच की स्थिति बिल्कुल सामान्य है। आज कोई घटना नहीं हुई है। बीजेपी विधायक ने बताया कि गोली चलाने वाले आरोपियों का उचित इलाज होगा। पकड़ में आने के बाद कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही पुलिस प्रशासन की लापरवाही के सवाल पर कहा कि घटना वाले दिन पुलिस प्रशासन की लापरवाही थी, उनके सबके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।