बहराइच। हरदी थाना क्षेत्र में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में विवाद हो गया। आरोप है इस दौरान दूसरे समुदाय की ओर से पथराव और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने व विसर्जन में शामिल रहे लोगों ने मेडिकल कॉलेज के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया। फ़िलहाल पुलिस हालत पर काबू करने में लगी हुई है।
महराजगंज बाजार में दुर्गा प्रतिमा का विर्सजन हो रहा था। यात्रा में शामिल लोग नाचते-गाते और जयकारा लगाते जा रहे थे। इसी दौरान गैर समुदाय के लोगों ने मूर्तियों पर पथराव शुरू कर दिया। उपद्रवियों की ओर से फायरिंग शुरू हाे गई। इस दौरान रेहुवा मंसूर ग्राम निवासी गोपाल मिश्रा (22) पुत्र कैलाश नाथ गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल भेजा गया, उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत की सूचना मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया। तनाव को देखते हुए मौके पर पीएसी और पुलिस बल पहुंचा है। विवाद बढ़ते देख हालात को नियंत्रित करने के लिए पीएसी ने लाठीचार्ज कर दिया। आला अफसर समेत महसी विधायक मौके पर पहुंचे है।