बहराइच। नानपारा कस्बे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर समुदाय विशेष के लोग सड़क पर आ गए। हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने सिर तन से जुदा के नारे लगाते हुए किशोर की गिरफ्तारी की। हालत बिगड़ते देख पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा। कस्बे में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
कस्बे निवासी एक नाबालिग किशोर की दूसरे समुदाय के अन्य किशोर से सोशल मीडिया पर बात हो रही थी। इसी दौरान किशोर ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। इसकी जानकारी होते ही देर शाम मुस्लिम समाज के हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। भीड़ में शामिल कुछ युवा गुस्ताखे रसूल की एक सजा सर तन से जुदा का नारा लगाते हुए नाबालिग की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। लोगो की बढती भीड़ को देखकर बाजार बंद हो गया। हंगामे की सूचना पर नानपारा सीओ, नगर कोतवाल व एसडीएम पहुँच गए लेकिन लोग तत्काल किशोर की गिरफ्तारी की मांग कर नारेबाजी करने लगे हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया।
पुलिस अफवाह न फैलने की कर रही अपील
कस्बे में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन की ओर से साउंड सिस्टम से लोगों से अफवाह न फैलने की अपील करने के साथ माहौल बिगाड़ने पर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है। इस बीच किशोर का वीडियो भी सामने आया है, इसमें उसने अपनी पोस्ट के लिए माफी मांगी है।