काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार सुबह एक विमान क्रैश हो गया है। प्लेन में सवार 18 की मौत हो गई है वहीं प्लेन का पायलट मौत को मात देने में कामयाब रहा।
काठमांडू में बुधवार सुबह उड़ान भरने के दौरान एक निजी एयरलाइन कंपनी सौर्य एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान पोखरा जा रहा था और सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। काठमांडू पोस्ट और बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार चश्मदीदों ने बताया कि प्लेन रनवे के दक्षिणी छोर से उड़ान भर रहा था। उड़ान भरने के बाद प्लेन को बायीं ओर मुड़ना था लेकिन दायीं तरफ मुड़ गया। इसके बाद विमान अचानक कंट्रोल से बाहर चला गया और जमीन से टकरा गया। इसके बाद विमान में तुरंत आग लग गई।
एक ही परिवार के 3 लोगों की गई जान
एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में फ्लाइट मेंटेनेंस स्टाफ मनुराज शर्मा अपनी पत्नी प्रिजा खतिवडा और चार साल के बेटे अधिराज शर्मा के साथ यात्रा कर रहे थे। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई है। प्रिजा भी सरकारी कर्मचारी थीं और उर्जा मंत्रालय में सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थीं। दरअसल 21 साल पुराने इस प्लेन को मरम्मत कर टेस्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था। प्लेन में मौजूद लोग कंपनी का टेस्टिंग स्टाफ था।
कौन हैं पायलट जिन्होंने मौत को दी मात ?
हादसे में पायलट मनीष रत्न शाक्य की जान बच गई है। वह घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। उनकी उम्र 37 साल है और काठमांडू के रहने वाले हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वर्तमान में वह सौर्य एयरलाइन्स के लिए काम कर रहे हैं और फ्लाइट ऑपरेशन्स के डायरेक्टर हैं। इसके साथ ही वह वह CRJ200 के कैप्टन भी हैं।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
हादसे को लेकर नेपाल प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वह दुर्घटना में हुई दुखद मौतों से बहुत दुखी हैं। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारियों से विमान दुर्घटना के कारण की जांच के लिए कहा गया है। उन्होंने सभी से दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने का आग्रह किया।
साल 2023 में भी हुआ था हादसा
बीते साल भी नेपाल ने एक विमान हादसे में 72 लोगों की मौत हो गई थी। साल 2023 में यति एयरलाइंस का विमान नेपाल में हादसे का शिकार हो गया था। यति एयरलाइंस के हादसे में जान गंवाने वालों में पांच भारतीय भी शामिल थे। जांच में पता चला था कि यति एयरलाइंस का हादसा पायलट की गलती से हुआ था, जब विमान के पायलट ने गलती से पावर कट कर दिया था, जिससे विमान हादसे का शिकार हो गया।