बहराइच। करीब डेढ़ साल तक एसडीएम की कुर्सी सम्हालने के बाद कुंवर वीरेंद्र मौर्या ने मिहींपुरवा तहसील से विदाई ले ली। कुंवर वीरेंद्र मौर्या ने इन कुछ वर्षों में सराहनीय कार्य किया और अपनी एक अलग छाप छोड़कर गये। पुराने एसडीएम के जाने के बाद 2013 बैच के कीर्ति प्रकाश भारती ने मोतीपुर एसडीएम का चार्ज पिछले 6 जुलाई को सम्हाल लिया है।
कीर्ति प्रकाश भारती की मिहींपुरवा तहसील में ये तीसरी पोस्टिंग है। इसके पहले ये बलरामपुर, बस्ती, सदर, दुडौली में एसडीएम रह चुके हैं। बस्ती में इन्होने अपने सराहनीय कामों के तमाम झंडे गाड़े हैं। कीर्ति प्रकाश भारती मिहींपुरवा तहसील के लिए शुरुआत से ही एक्क्टिव दिखाई दे रहे हैं। फरियादियों के समस्याएं तत्काल मौके पर ही निस्तारित की जा रही हैं। बहराइच संदेश की पूछताछ में एसडीएम ने बताया की मिहींपुरवा क्षेत्र को बाढ़ से निजात दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है।
बाढ़ से लोगों को राहत मिल सके इसके लिए संसाधनों में बढ़ोत्तरी की जा रही है। बाढ़ की चौकियों की संख्या बढ़ाई जाएगी, कुछ नई नाव भी मंगाई जा रही हैं। वहीं इसके पहले 3 वितरण केंद्र खोले गये थे जो बढ़ाकर 5 किये जायेंगे। कस्बे की बाजार के अतिक्रमण के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि यहाँ की जनता को जागरक होने की जरुरत है। यदि लोगों के सहयोग से अतिक्रमण हटे तो किसी को तकलीफ नही होगी। एसडीएम ने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास के लिए भी भरसक प्रयास किये जायेंगे। गौरतलब है कि मिहींपुरवा क्षेत्र बेहद पिछड़ा हुआ इलाका है इसलिए वर्तमान एसडीएम से आम जनता को काफी उम्मीदें हैं।