बरेली। यूपी के बरेली में पुलिस कर्मियों की पिटाई से एक किसान की मौत हो गयी। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज समेत सरदार नगर चौकी पर तैनात सभी सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। मामले में दो दरोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों और एक एंबुलेंस चालक के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
भमोरा थाना क्षेत्र के आलमपुर जाफराबाद गांव निवासी किसान संतोष शर्मा बुधवार रात आठ बजे खेत से घर लौट रहे थे। स्वजन के अनुसार, रास्ते में जुआ खेल रहे कुछ युवकों को पकड़ने के लिए सरदारनगर चौकी की टीम ने दबिश दी थी। जुआरी भाग गए मगर, सिपाहियों ने संतोष को पकड़ लिया। उन्हें भी जुआरी बताते हुए साथियों के नाम बताने को कहा। इस पर संतोष ने एतराज जताया कि बेवजह जुआ खेलने का आरोप न लगाएं। इतना सुनते ही पुलिसकर्मी व एंबुलेंस चालक हमलावर हो गए। सभी ने संतोष को डंडों, रायफल की बटों से पीटा। संतोष की चीख-पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण आए तो पुलिसकर्मी उन्हें अधमरा छोड़कर उसी एंबुलेंस से भाग गए।
संतोष के भाई कृष्ण कुमार शर्मा के अनुसार, रात में ही उन्हें शहर के नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना था कि सिर और पेट में गंभीर चोट लगने से हालत गंभीर है। आरोप है कि शुक्रवार सुबह को संतोष की मौत हो गई थी, लेकिन पुलिस के दबाव में अस्पताल प्रबंधन इस सूचना को दबाए रहा। दोपहर को सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बाद बताया गया कि संतोष की मौत हो चुकी है। कृष्ण कुमार ने सभी आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया है। थाना प्रभारी राजेश्वरी व अन्य पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे तो कृष्ण कुमार व अन्य ने नाराजगी जताई। पूरे घटनाक्रम में दारोगा नैपाल सिंह के भी शामिल होने की बात सामने आई है।
संतोष की मौत के बाद पुलिस जब रामपुर गार्डन स्थित अस्पताल पहुंची तो उनके परिजन आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। इस दौरान भमोरा थाना प्रभारी के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की गई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद ही उन लोगों ने शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया।
चौकी में ताला डालकर पुलिसकर्मी फरार, गांव बना छावनी
सरदारनगर चौकी की पुलिस द्वारा किसान को पीटने की उच्च अधिकारियों को गुरुवार शाम को ही जानकारी हो गई थी लेकिन अफसर मामले को दबाए बैठे रहे। शुक्रवार को किसान की मौत के बाद लोग आक्रोशित हुए तो आनन-फानन में रिपोर्ट दर्ज करके चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया। साथ ही सभी पुलिसकर्मी चौकी में ताला डालकर फरार हो गए। माहौल को देखते हुए गांव में बड़ी तादात में पुलिस बल तैनात किया गया है।
एसएसपी सुशील घुले ने बताया, जुआ की सूचना पर सरदारनगर चौकी पुलिस ने दबिश दी थी और इस दौरान हुए घटनाक्रम में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में 9 पुलिसकर्मियों समेत 10 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं। पूरे मामले की जांच एसपी देहात को दी गई है।