बहराइच। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने शुक्रवार देर रात गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर जिले में आए 77 दरोगाओं को विभिन्न थानों पर तैनाती दी गई है। इससे थानों पर कम दरोगाओं के चलते मौजूदा स्टाफ पर चल रहे काम के दवाब का असर कम होगा। कानून व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त होगी।
एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात दरोगा रणजीत यादव, चंद्रिका, नरेन्द्र कुमार सिंह को नवाबगंज में तैनाती दी है। दरोगा वशिष्ठ कुशवाहा, जय प्रकाश कुशवाहा, बृजराज यादव को देहात कोतवाली में तैनात किया है। दरोगा संतोष कुमार शर्मा, प्रेम शंकर आर्य, भारत सिंह को नगर कोतवाली में तैनात किया गया है। दरोगा इजलास प्रसाद, छोटे लाल, बाबू लाल विश्व कर्मा को कैसरगंज थाने मे तैनात किया है। दरोगा चुन्नी लाल, काजी इकरामुल हक, कैलाश प्रसाद, गौरी शंकर को दरगाह थाने में तैनाती मिली है। दरोगा छोटे लाल सिंह, वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी, सुरेश कुमार पाल, प्रभु नाथ यादव को मुर्तिहा कोतवाली भेजा गया है।
शैलेन्द्र कुमार यादव, दिनेश कुमार यादव, लल्लन प्रसाद को रानीपुर थाने तैनाती दी गई है। दरोगा जय प्रकाश राव, राम औतार को हुजूरपुर, दरोगा प्रेम चंद्र, हरिनारायण यादव, हरिलाल सिंह को बौंडी थाने भेजा गया है। दरोगा राम प्रवेश द्विवेदी को महिला थाना, राज मंगल यादव, मैनुदद्दीन खां, तेज नारायण यादव को मटेरा थाने, दरोगा वशिष्ठ कुमार मिश्रा, जाहिद अली, रामानंद यादव की तैनाती रिसिया थाने में की गई है।
दरोगा गुणेश्वर यादव, युगेश्वर नाथ तिवारी, प्रमोद कुमार सिंह, जय प्रकाश त्रिपाठी को पयागपुर थाने, दरोगा राजेन्द्र यादव, रिजवानुल्लाह खां, राम बेलास प्रसाद को नानपारा कोतवाली भेजा गया है। दरोगा रामाशीष प्रसाद, रघुपति उपाध्याय, जर्नादन गिरी, राम नवल यादव को मोतीपुर, दरोगा गर्जन प्रसाद को एएचटीयू शाखा, दरोगा दिग्विजय सिंह, घनश्याम चतुर्वेदी, रमाशंकर यादव को विशेश्वरगंज में तैनाती दी गई है। दरोगा जंगली प्रसाद, शिवानंद सिसौदिया, ह्रदय नारायण यादव को रुपईडीहा थाने, दरोगा अरूण कुमार पांडेय, राम कृपाल, दरोगा प्रसाद को हरदी थाने में तैनात किया गया है। दरोगा श्री प्रकाश पांडेय बैज नाथ यादव, शिव प्रकाश दुबे को रामगांव थाने, दरोगा राम सागर, राम जियावन यादव को फखरपुर थाने, दरोगा दिनेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार दुबे को जरवलरोड थाने में तैनात किया गया है।
एसपी ने दरोगा रविन्द्र प्रताप, अच्छे लाल यादव, मार्कंडेय मिश्रा को सुजौली थाने, दरोगा रामाश्रय प्रसाद यूपी डायल 112, दरोगा बेचन प्रसाद, मार्कंडेय तिवारी, प्रभु दयाल यादव को खैरीघाट थाने में तैनात किया गया है। जबकि दरोगा विनोद कुमार गौड़ को न्यायालय सुरक्षा, दरोगा अवधेश त्रिपाठी को सीओ मिहींपुरवा दफ्तर में तैनाती दी गई है।