बहराइच। खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में आयोजित बैठक के दौरान कहा कि जनपद में रेशम उद्योग की संभावनाओं को देखते हुए यहाँ पर रेशम धागाकरण इकाई की स्थापना और साथ ही जनपद को रेशम उत्पादन के क्षेत्र में मॉडल के रूप में विकसित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि रेशम उद्योग कृषि पर आधारित एक ग्रामीण उद्योग है, जिसमें बेरोज़गार नवयुवक गरीब महिलाओं को घर एवं कृषि का कार्य करते हुए रेशम आधारित उद्योग से जोड़ा जा सकता है। जनपद की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए रेशम उद्योग के क्षेत्र में जिले को हब के रूप में विकसित किया जा सकता है। रेशम उद्योग के माध्यम से शैक्षिक एवं औद्योगिक रूप से पिछड़े जनपद में लोगों की आय को दोगुना कर बेरोज़गारी की समस्या पर भी विराम लगाया जा सकता है।
पचौरी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रेशम उद्योग की ओर आकर्षित किया जाये। बैठक के दौरान विभिन्न प्रकार के सिल्क बाई प्रोडक्ट यथा-सेरीसिन पाउडर के उत्पादन के लिए इकोडिगमिंग मशीन एवं धागाकरण के बाद अवशेष प्युपा के उपयोग के लिए प्युपा प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि इन मशीनों की स्थापना के बाद रेशम कोयों के अवशेषों का पूर्ण उपयोग कर 1। 50 से 2 गुना मूल्य समर्थन किया जा सकता है। इन मशीनों की स्थापना के लिए रू। 76। 62 लाख धनराशि की आवश्यकता होगी।
जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त को निर्देश दिया गया कि जनपद के हस्तशिल्पियों की खोजबीन के लिए अभियान संचालित कर उन्हें सूचीबद्ध करने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्पियों की खोज के दायरे को मात्र नगरीय क्षेत्रों तक ही सीमित न रखा जाये बल्कि जनपद के दूर-दराज के क्षेत्रों में भी इनकी खोज की जाए ।
पचौरी ने कहा कि देश व प्रदेश में हस्तशिल्पियों को एक नई पहचान दिलाने तथा उनके पारम्परिक हुनर के साथ उनकी आय में इज़ाफा करने तथा उनके हुनर को एक स्थापित उद्योग का दर्जा दिलाये जाने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद योजना प्रारम्भ की गयी है। उन्होंने बताया कि एक उत्पाद एक योजना के तहत माह अगस्त में लखनऊ में 03 दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का आयोजन प्रस्तावित है जिसमें भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द भी सम्मिलित होंगे।
बैठक के दौरान खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग, देवीपाटन मण्डल हरी राम सिंह, उप निदेशक रेशम देवीपाटन मण्डल सत्येन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।