लखनऊ। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर प्रदेश की माताओं और बहनों को इस बार भी नि:शुल्क बस यात्रा का उपहार दिया है। उन्होंने प्रदेश भर में यूपी रोडवेज और सिटी बसों में 29 अगस्त की रात 12 बजे से लेकर 31 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं की यात्रा नि:शुल्क करने का आदेश दिया है। परिवहन निगम और नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, “भाई-बहन के स्नेह के पावन प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के सुअवसर पर उत्तर प्रदेश में सभी माताओं, बहनों व बेटियों के लिए 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक यूपी की सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है।”
सभी जोन में जारी की सूचना
नगरीय परिवहन निदेशालय ने शासन के नए आदेश के बाद निर्देश जारी कर दिए है। प्रदेश के प्रमुख शहरों (लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, आगरा और मथुरा-वृन्दावन) में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में रक्षाबंधन के अवसर पर 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री रहेगी। इसको लेकर निर्देश भी दे दिए गए हैं।
बस में बच्चियों का टिकट रहेगा फ्री
परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजित सिंह ने कहा कि 5 से 12 साल के बच्चों को आधा टिकट देना पड़ेगा। लेकिन इस दौरान इस आयुवर्ग की बच्चियां फ्री बस यात्रा करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बसों में पांच साल तक के छोटे बच्चे-बच्चियों का टिकट नहीं पड़ता है, वो अपने परिजनों के साथ फ्री सेवा करते है। हालांकि 5 से 12 साल के बच्चों का आधा टिकट पड़ता है, जबकि 12 से ऊपर के यात्रियों का पूरा टिकट देना पड़ता है।