बहराइच। मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बाढ़ तैयारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के जिन युवाओं को बचाव एवं राहत कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया गया है ऐसे लोगों की पहचान के लिए उन्हें आई कार्ड भी दिया जाए। बाढ़ चौकियों पर डॉक्टर, पशु चिकित्सक व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की तैनाती करते हुए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ चौकियों पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, प्रकाश आदि मूलभूत सुविधाओं का समुचित प्रबन्ध किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिला पंचायत राज अधिकारी बाढ़ चौकियों पर शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करायें तथा जल निगम बाढ़ चैकियों के हैण्डपम्पों को ठीक करा दें। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि बाढ़ क्षेत्रों में सचल मेडिकल दल की तैनाती सुनिश्चित कराने के साथ-साथ बाढ़ क्षेत्र में एम्बुलेन्स की भी व्यवस्था करायें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के विद्यालयों में शिक्षकों ड्यूटी, समय से सूचना देने, बच्चों को बाढ़ के समय से सुरक्षित विद्यालय लाने व ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।
कृषि अधिकारी को निर्देश दिया गया कि बाढ़ के समय फसलों में लगने वाले कीटों से बचाव हेतु कीटनाशकों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि राहत व बचाव के लिए संचालित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी आमजन तक भी अवश्य पहुंचाए जाये इससे लोगों में संयम बना रहेगा तथा राहत व बचाव कार्यो को संचालित करने में आसानी होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार, नानपारा सिद्धार्थ यादव, मिहींपुरवा (मोतीपुर) कीर्ति प्रकाश भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी सिद्धार्थ तोमर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा। एके पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा। बलवन्त सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।