बहराइच। दरगाह थाना क्षेत्र निवासी बाइक सवार पिता-पुत्र को शुक्रवार की देर रात हुजूरपुर तिराहे पर तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। हादसे में पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गंभीर रुप से घायल बेटे ने ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाते समय कैसरगंज के पास दम तोड़ दिया। पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत से पत्नी बेसुध है तो परिजनों के आंख से आंसू नहीं थम रहे।
गुलाम अलीपुरा मोहल्ला निवासी ज्योती गुप्ता उर्फ गुड्डू (45) फोटोग्राफरी का कार्य करते हैं। ज्योति कोतवाली नगर के ब्राह्मणीपुरा में मोहल्ले में किराए पर मकान लेकर बेटे ऋशभ (13) व पत्नी मनीषा गुप्ता के साथ रहते थे। शुक्रवार को वह एक मांगलिक कार्यक्रम में फोटो खींचने के लिए एक साथी कर्मचारी के साथ गए थे। जहां से देर रात वह घर वापस आ गए लेकिन कैमरे का मेमोरी कार्ड साथी कर्मचारी के पास छूट गया था। जिसे लेने के लिए वह बेटे ऋशभ के साथ जा थे थे। इसी दौरान जेल रोड पर हुजूरपुर तिराहे पर उनकी बाइक में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ज्योति उर्फ गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटा ऋशभ गंभीर रुप से घायल हो गया।
सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाते समय कैसरगंज के पास बेटे की मौत हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया ने बताया कि बेटे की भी कैसरगंज के निकट रात में 12 बजे मौत हो गई। दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया है। दुर्घटना का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।