बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने 4 साइकिल सवार तस्करों को 22 बोरी भारतीय खाद के साथ पकड़ा है। डीएम की संस्तुति पर मुकदमा दर्ज कर चारों को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद चारों को जेल भेज दिया है।
भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर भारतीय खाद की सीमा पार तस्करी हो रही है। एसएसबी की मौजूदगी के बाद भी नेपाली तस्कर कैरियरों के माध्यम से खाद सीमा पार करा रहे हैं। कृषि विभाग सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित दुकानों की जांच के साथ खामियां मिलने पर लाइसेंस निलंबन की भी कार्रवाई कर रहा है। जांच में नेपाली तस्करों का कनेक्शन सामने आया था।
इस पर सुरक्षा एजेंसियों संग एसएसबी भी पैनी नजर रख रही थी। मोतीपुर थाना क्षेत्र में सीमा से लगे बलई गांव में रविवार को रात डीएपी व यूरिया की तस्करी के लिए नेपाली तस्कर भारतीय क्षेत्र में पहुंचे थे। गोपनीय सूचना पर एसएसबी की टीम घेराबंदी में लगी हुई थी। जैसे ही खाद सीमा पार कराने के लिए पहुंचे। जवानों ने चारों को पकड़ लिया। मौके से 22 बोरी खाद, चार साइिकलें बरामद की गई हैं। अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ लोग सीमा पार कर नेपाल भाग गए। चारों को एसएसबी अपने बीओपी लेकर आई। कृषि विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।
डीएओ सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि भारत-नेपाल बार्डर से एसएसबी ने चार नेपाली तस्करों को पकड़ा है। खाद व साइकिलें बरामद की गई हैं। मुकदमा दर्जकर चारों को जेल भेजा गया है। इनसे जुड़े लोगों की भी तलाश हो रही है। एसएसबी की ओर से गिरफ्तार किए गए घनश्याम थारू, राजेश थारू, कन्हई थारू व राम मनोहर थारू नेपाल राष्ट्र के रहने वाले हैं। सीमावर्ती भारतीय क्षेत्र के लोगों के माध्यम से सभी खाद की तस्करी कर रहे थे।