बहराइच। भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए सरयू में नहाने गया युवक डूब गया, उसे बचाने के लिए उसके पिता व चचेरे भाई ने नदी में छलांग लगा दी। लेकिन गहरे पानी में डूबने से तीनो की मौत हो गयी। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीन लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगहा के मजरा सरपंचपुरवा निवासी कमलेश मिश्रा उर्फ कल्लू (41) का खेत सरयू नदी के उस पार है। बुधवार की शाम वो बेटे प्रांजल मिश्रा(16) और भतीजे उत्कर्ष मिश्रा (17) के साथ नदी के पार खेत जा रहा था। इस दौरान गर्मी को देखते हुए तीनों नदी में नहाने लगे। अचानक प्रांजल गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जिसे बचाने के लिए कमलेश और उत्कर्ष भी गहरे पानी में चले गए, जिससे तीनों नदी में डूब गए।
सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही एसडीएम संजय कुमार, एसएचओ मुकेश कुमार सिंह पुलिस बल व गोताखोरों के साथ पहुंचे। कडी मशक्कत से देर शाम बाद तीनों को गंभीरावस्था में नदी से बाहर निकाला गया।
पुलिस तीनों को आनन फानन में सीएचसी मोतीपुर लाई। जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। एक ही दिन हुई तीन मौत से मातम पसर गया। परिजन अचेत होकर गिर गए। प्रभारी थानाध्यक्ष मोतीपुर अशोक चतुर्वेदी ने बताया की शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है।