मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर में शराब खरीद रहीं दो मुस्लिम महिलाओं को युवकों ने सिर कलम करने की धमकी दी है। युवकों ने कहा कि मुस्लिम होकर शराब खरीद रही हो। इससे दूसरे समुदाय में उनकी बेइज्जती हो रही। सोशल मीडिया में वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक दो मुस्लिम महिलाएं नावेल्टी चौराहा स्थित सरकारी दुकान से शराब खरीद कर जा रही थी। पीछा करते हुए कुछ युवकों ने उन्हें शहर कोतवाली क्षेत्र के बकरा मार्केट इलाके में रोक लिया। युवकों ने मुस्लिम महिलाओं के शराब खरीदने पर नाराजगी जाहिर की। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बुर्का पहने एक महिला को एक युवक शराब खरीदने पर एतराज जताते हुए सिर काटने की धमकी दे रहा है।
युवक कहता है कि कुछ बात तो पता चले कि क्या मजबूरी है। युवती कह रही है कि कोई मजबूरी नहीं है बीयर ही तो ली है। इस पर शख्स कह रहा है कि तुम्हें सही नजर आ रहा है कि बीयर ही तो है, युवती कह रही है कि चलो अब नहीं खरीदेंगे, फरीदा कर लेगी, ऐसे पहरा न लगाओ। इसके बाद युवक कहता है कि मैं पहरा नहीं लगा रहा, मैं सब जानता हूं,मुसलमानों की हिंदुओं के सामने बेइज्जती हो रही है। दोनों को मार दूंगा, चाहे जेल जाना पड़े मुझे, पांच सात केस हैं मुझ पर, छह बार जेल जा चुका हूं।
घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीन युवक आदिल, साजिद और शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पिछले माह हिंदू युवक के साथ बाइक पर जा रही एक मुस्लिम युवती का हिजाब खींच लिया गया था। बोलेरो में सवार युवकों ने मुस्लिम युवती के हिंदू युवक के साथ होने पर एतराज जताया था। इस मामले में पुलिस ने युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था।