बहराइच। नानपारा कोतवाली क्षेत्र में कक्षा चार के छात्र की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। उसका शव गेहूं के खेत में मिला। छात्र गुरुवार दोपहर परीक्षा देकर पिता की चक्की पर पहुंचा था। घटना की सूचना पर एसपी प्रशांत वर्मा, एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी रात में ही मौके पर पहुंच गए।
क्षेत्र के गांव परसा निवासी कृष्णा वर्मा गुरुवार को पत्नी के साथ एक समारोह में शामिल होने गए थे जबकि उनका आठ साल का बेटा विवेक घर पर था। रात नौ बजे के आसपास वह घर वापस आए तो बेटा नहीं मिला। इस पर खोजबीन शुरू की गई। तलाश के दौरान गांव से पांच सौ मीटर दूर गेहूं के खेत में छात्र की लाश मिली। सूचना पर सीओ नानपारा राहुल पांडेय, कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ अफसरों को घटना की जानकारी देकर मौके पर पहुंचे। एसपी प्रशांत वर्मा, एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी भी पहुंच गए। जिला मुख्यालय से फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई।
तहकीकात में मृत बालक के परिजनों ने किसी से रंजिश होने की बात से इनकार किया है। जिससे बालक की हत्या की वजह पता नहीं चल सका है। पुलिस की मानें तो बच्चे की हत्या किसी धारदार हथियार से गला काटकर की गई है। वहीं उसके सर के ऊपर भी हमला किया गया है, जिसके चोट के निशान मिले हैं।
एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या व साक्ष्य छिपाने की धाराओं में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। हत्या के खुलासे के लिए स्वाट सहित चार टीमों को लगाया गया है।