लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में 20 दिन से लापता मानसिक रूप से बीमार युवक सीएम योगी की फोटो के सहारे घर पहुँच गया। परिवार ने सीएम योगी के साथ साथ पीएम मोदी का धन्यवाद जताया है।
खीरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला घोसियाना निवासी फहीम अहमद का 21 वर्षीय पुत्र आसिफ मानसिक रूप से बीमार है। आसिफ 17 जनवरी को घर से गायब हो गया था, काफी ढूंढने पर आसिफ का कहीं पता नहीं चल पाया तो परिजनों के द्वारा आसिफ की गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज करवा दी गई। जब आसिफ का कहीं पता नहीं चला तो पुलिस ने आसिफ के पोस्टर जिले में लगवाने के साथ ही सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया।
वहीं 20 दिन बाद ही आसिफ पश्चिम बंगाल की पुलिस को मिला। क्षेत्र के ही एक सभासद के द्वारा युवक को थाना श्रीराम नगर जिला हुगली कोलकाता की पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के द्वारा युवक से पूछताछ की गई लेकिन युवक आसिफ मानसिक रूप से बीमार था। जिससे किसी तरह से उसके घर का पता नहीं चल पा रहा था।
आसिफ पुलिस के पास ही था कि दो दिन बाद उसने एक अखबार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर देखी इसके बाद वो योगी योगी चिल्लाने लगा। यह देख कर पुलिस समझ गई कि यह युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने इंटरनेट का सहारा लिया तो लखीमपुर से आसिफ के लापता होने की जानकारी मिली।
जिसके बाद जिला हुगली के श्री रामनगर थाने के थाना प्रभारी दिबियंदूदास व एसआई अभिजीत मंडल ने खीरी के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार को सूचना दी। स्थानीय पुलिस हरकत में आई और टीम को पश्चिम बंगाल भेजा गया। जिसके बाद युवक को वहां से लाया गया। युवक अपने परिवार वालों से मिलकर बहुत ही खुश नजर आया वहीं परिजनों ने पश्चिम बंगाल पुलिस व सीएम योगी, पीएम मोदी का आभार जताया है।
लखीमपुर के सीओ सिटी संदीप सिंह ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। पश्चिम बंगाल से फोन आया जिसके बाद यहां से टीम परिजनों के साथ गई और युवक को लेकर आई।