बहराइच। कैसरगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। एसपी प्रशांत वर्मा ने कैसरगंज थाने के एक दरोगा घीसूराम सरोज को एक एमआर से पुलिस का रुतबा दिखाकर अवैध वसूली मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है।
कैसरगंज थाने में तैनात दरोगा घीसू राम सरोज ने सुजौली निवासी प्रभात सिंह से फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देकर 25 हजार रुपये वसूले थे। पीड़ित एमआर ने इसकी शिकायत एसपी से की। उन्होंने शिकायत सही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से दरोगा घीसू राम सरोज को निलम्बित किया है।
दरअसल बीते दिनों उत्तर प्रदेश मेडिकल सेल्स एंड रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दरोगा के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा है। एसोसिएशन का कहना था कि जिस कंपनी में प्रभात सिंह काम करते हैं वहां पर डॉक्टर को दवा का प्रचार करने के बाद सेल्फी लेने का आदेश दिया गया है इसीलिए उन्होंने एक महिला डॉक्टर के साथ सेल्फी ली थी। इस बीच डॉक्टर ने सेल्फी का विरोध करते हुए एमआर को डांट फटकार दिया जिसके बाद उन्होंने वहां पर पुलिस भी बुला ली।
एसोसिएशन के मुताबिक दरोगा उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिए और नजदीकी जन सुविधा केंद्र गए हैं। वहां पहुंचकर दरोगा द्वारा 50 हजार रुपये की मांग की गई, बाद में 25 हजार रुपये लेकर छोड़ दिया। शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश सिंह को सौंप दी थी।