बहराइच। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 2 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्रहस्पतिवार देर शाम विकास खण्ड फखरपुर के ग्राम गजाधरपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में चौपाल आयोजित की गई। इस दौरान उपस्थित नोडल अधिकारी संजीव कुमार ने जनपद में संचालित ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण में संचालित गतिविधियों का जायज़ा लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 05 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।
चौपाल के दौरान इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक की ओर से आयोजित किये गये कैम्प के माध्यम से 100 लोगों के बैंक खाते खोले गये। इसके अलावा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओ की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि द्वितीय चरण अन्तर्गत निर्धारित किये गये लक्ष्यों का समय से प्राप्त करने का प्रयास किया जाये। वहीं नोडल अधिकारी ने क्षय रोग खोजी अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि आपके घर में या आस-पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे लगातार खांसी आ रही है तो उसके बलगम की जाँच अवश्य करायें। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में क्षय रोग के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था है।