संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ट्रेन में मुस्लिम यात्री के साथ मारपीट किए जाने के मामले में भड़काऊ बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ट्रेन में मुस्लिम यात्री के साथ मारपीट का मामला मुसलमान कौम के लिए चैलेंज है। सपा सांसद वर्क ने मुसलमानों को उकसाते हुए यह भी कहा है की क्या मुसलमान कौम में अब इतना भी दम नहीं है कि बदला ले सकें।
बीते शुक्रवार को पद्मावत एक्सप्रेस में एक मुस्लिम युवक के साथ मारपीट का एक वीड़ियो सामने आया था। घटना ट्रेन में दिल्ली से मुरादाबाद जाते समय हुई थी। पीड़ित व्यक्ति ने अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। युवक का आरोप था कि उसने जय श्री राम का नारा नहीं लगाया गया इसीलिए उसे पीटा गया लेकिन जांच में सामने आया है कि एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने की वजह से उसे पीटा गया था।
इस मामले में सांसद कह रहे हैं कि ट्रेन में एक दाढ़ी वाले आदमी को लोग बेरहमी से पीट रहे हैं। यह पिटाई सारी मुस्लिम कौम के लिए चैलेंज है। मुसलमानों को एक तरह भड़काते हुए कहा कि अब क्या मुसलमान कौम के अंदर इतनी भी हिम्मत नहीं रही कि वह इसका बदला ले सकें।
उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि कि इस तरीके से जो लोग गैर इंसानी सूलुक कर रहे हैं वह मुसलमानों के साथ ज्यादती है। एक अन्य वीडियो में सांसद ने कहा कि मजहबी लोग, मजहबी मामलों को सियासत के रूप में दर्शाना चाहते हैं। यह काम मजहब से हटकर होना चाहिए, मेरी राय यह है। मजहबी पेशा की जिंदगी अलग है और सियासी जिंदगी अलग है। भड़काने की बातें ठीक नहीं हैं।
बीजेपी पर लगाए आरोप
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी सरकार पर कई आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार मुस्लिम कौम के साथ गैर इंसानियत का सुलूक कर रही है। पीएम मोदी से सवाल भी किया कि पीएम मोदी यह बताएं कि मुस्लिम कौम मुल्क में किस तरह जिंदगी गुजारे।