बहराइच। बौडी थाना क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ। चारपाई पर सो रही मासूम की जिंदा जलकर मौत हो गयी। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल बना है। हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
ग्राम पंचायत संगवा समदा के मजरा गोड़ीयन पुरवा निवासी रामतेज खेत में काम करने गए थे उनकी पत्नी अपनी 3 वर्षीय पुत्री अन्नू को घर के अंदर चारपाई पर सुलाकर फिर खाना बनाने चली गई। दोपहर करीबन 12 बजे शॉर्ट सर्किट से चारपाई के पास रखे कपड़ों में आग लग गयी, कुछ ही सेकेंड्स में चारपाई भी इसकी चपेट में आ गयी। कमरे से धुएं का गुबार बाहर आता देखकर उन्होंने शौर मचाया जिसके बाद ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक आग में गंभीर रूप से झुलसी मासूम की सांसें थम चुकी थीं। हादसे में बेटी को खोने वाली माँ घटना के बाद से बदहवास हैं। उन्हें मलाल इस बात का है कि उनके घर में होने के बाद भी उनकी बेटी की जलकर मौत हो गई।
सूचना पर उपनिरीक्षक राम अशीष यादव पहुँच गए। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। क्षेत्राधिकारी महसी जेपी त्रिपाठी और लेखपाल श्याम सुंदर ने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।