मिहींपुरवा। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़रिया में वनविभाग द्वारा जमीन व खेत खाली कराने की प्रक्रिया जारी है। गांव के लोग परेशान हैं लेकिन इसकी तनिक भी फ़िक्र वन विभाग को नहीं है। विभाग की इस कार्यवाही जो करीब 15 दिन बीतने को हो रहे हैं लेकिन गांव वालों को आश्वासन के सिवाय कुछ नही मिल रहा।
वनविभाग की कार्यवाही के इतने दिन बाद गांव वालों का हालचाल लेने ब्रह्स्पतिवार को सांसद सावित्रीबाई पड़रिया गांव पहुंची थी। यहाँ उन्होंने गांव के लोगों के लिए चौपाल लगाई। सांसद का सपोर्ट पाकर पहले से ही वन विभाग को गाली देने वाले ग्रामीण और भी ज्यादा उग्र हो गये। लोगों ने वन विभाग के खिलाफ खूब नारेबाजी की। गांव वालों का गुस्सा डीएफओ के प्रति ज्यादा दिखा। लोगों का कहना है कि उन्होंने उग्र आन्दोलन की तैयारी कर रखी है। यदि हमारे आशियाने नहीं मिले तो लोग अनशन पर बैठेंगे। सांसद के साथ इस दौरान सभी गांव के लोग मौजूद रहे।