लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में मैलानी से बहराइच जा रही पैसेंजर ट्रेन में जीआरपी सिपाही ने यात्री को गोली मार दी। घायल यात्री को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला सिंगाही थाना क्षेत्र के चितिहा गांव का है। यहां का रहने वाला मुन्नालाल तिवारी मैलानी से बहराइच जा रही ट्रेन से सफर कर रहा था। ट्रेन जब दुधवा से आगे बढ़ी तो तिकुनिया थाना क्षेत्र में एक जीआरपी सिपाही अमित सिंह आया। इसी समय किसी बात को लेकर मुन्नालाल व अमित के बीच कहासुनी होने लगी। जिसके बाद अमित ने गुस्से में आकर मुन्नालाल पर फायर झोंक दी। गोली मुन्नालाल के पैर में लगी। वह वहीं गिरकर तड़पने लगा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निघासन सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी के डॉक्टर मनोज वर्मा ने बताया कि तिकुनिया कोतवाली के दरोगा योगेश कुमार एक यात्री को अस्पताल लेकर आए थे। यात्री के पैर में घाव के निशान थे। अस्पताल पहुंचने के 10 मिनट बाद ही यात्री की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।
मृतक मुन्नालाल के छोटे भाई अनिल कुमार ने बताया कि मेरे भाई की उम्र तकरीबन 60 साल के आसपास है। वह काफी कमजोर भी हैं। बीमार रहते हैं। मैं खुद उन्हें डॉक्टर के पास ले जाता हूं। मैं कैसे मान लूं कि वह किसी हट्टे कट्टे जीआरपी के जवान से उसकी पिस्टल छीनने के लिए भिड़ेंगे। अनिल कुमार ने कहा कि सरकार से हम न्याय की गुहार लगाते हैं। मेरे परिवार में चार-चार बेटियां हैं। बड़े भाई और हम लोग मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। अब हमारा परिवार क्या करेगा। भाई ने परिवार के भरण-पोषण के लिए मुआवजे की मांग की है।
वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कहासुनी के बाद मुन्नालाल उससे लिपट गया और सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की। इस पर बचाव के लिए उसने फायरिंग की थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।