कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में अनजाने से नंबर से आए फोन से इंजीनियरिंग की छात्रा हैरान है। छात्रा को इसलिए फेल कर दिया गया क्योंकि उसने आरोपी की गर्लफ्रेंड बनने की पेशकश को ठुकरा दिया। अब छात्रा ने फोन करने वाले के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई।
महराजगंज जिले की युवती कानपुर के घाटमपुर इलाके में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा है। यहां छात्रा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। लड़की इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर की छात्रा है। वह घाटमपुर कस्बे में ही किराए से कमरे लेकर रहती है। छात्रा का एग्जाम में इस बार एक पेपर में 11 नंबर आ गए। उसने इसके लिए बैक पेपर की फीस जमा की और बैक पेपर का एग्जाम दिया। कार्य प्रशासन की तरफ से कॉपी जांचने के लिए बाहर भेजी जाती है, इसी दौरान 21 नवंबर को छात्रा के पास एक अनजान नंबर से फोन आया और उसके सामने पास होने के लिए शर्त रखी गई।
फोन करने वाले ने कहा, ”मैं तुम्हारी कॉपी जांच रहा हूं, तुम मुझे पांच हजार रुपए दे दो, तो मैं तुम्हें पास कर दूंगा। इस बात पर छात्रा ने इतनी रकम न होने की बात कही। इस पर फोन करने वाले ने शर्त रखी कि तुम पैसा नहीं दे सकती तो मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ। इसके अलावा उसने छात्रा से अश्लील बातें भी कीं।
कई बार आए फोन, छात्रा करती रही नजरअंदाज
छात्रा ने पुलिस को बताया कि उस दिन के बाद भी उसी अनजान नंबर से कई बार फोन आए।मगर, मैं नजरअंदाज करती रही। मुझे लगा कि किसी के पास मेरा नंबर पहुंच गया है और वही मुझे परेशान कर रहा है। साथ ही मुझे लगा कि शायद कोई दोस्त मजाक कर रहा है।
छात्रा ने आगे कहा, ”मैं तब हैरान रह गई जब बैक पेपर की कॉपी में रीचेकिंग के बाद जीरो नंबर देखे। पहले तो मुझे 11 नंबर मिले थे लेकिन रीचेकिंग के बाद जीरो नंबर आने पर मुझे उस व्यक्ति की याद आई, जिसने मुझे फोन करके गर्लफ्रेंड बनने पर पास करने की पेशकश की थी।
छात्रा ने परेशान होकर अपने पिता को पूरी बात बताई। पिता ने घाटमपुर थाने में इसकी एप्लीकेशन देकर शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में घाटमपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले में कानपुर के कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है छात्रा ने छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई है। हम जांच कर रहे हैं और जल्दी ही आरोपी को सामने लाएंगे।
पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
छात्रा ने इस मामले में लापरवाही का आरोप पुलिस पर लगाया है। छात्रा का कहना है कि उसने इस मामले में 7 दिसंबर को ही शिकायत दी थी लेकिन पुलिस लगातार इस मामले को टालती रही। छात्रा का आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने आरोपी से फोन पर कांफ्रेस पर लेकर बात भी की। छात्रा ने कहा कि अगर पुलिस ने जांच नहीं की तो उसका करियर बर्बाद हो जाएगा, क्योंकि वह गणित विषय में अभी तक फेल है। छात्रा का यह भी कहना है कि कॉलेज का इस मामले में कोई मिला हुआ है, आरोपी के पास छात्रा का मोबाइल नम्बर कैसे पहुँचा क्योंकि कॉपी पर फोन नंबर नहीं लिखा होता।