बहराइच। बहराइच में बढ़ती ठंड को देखते हुए शहर के नगर पालिका परिसर में रैन बसेरा का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने शुभारम्भ किया। इससे निराश्रित, असहाय तथा कमजोर वर्ग के व्यक्तियों, दूर दराज से आने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने कहा नगर क्षेत्र में मेडिकल कालेज, बस स्टेशन में भी रैन बसेरे संचालित किए जा रहे है जबकि रेलवे स्टेशन पर भी शीघ्र ही रैन बसेरे का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिले में अलाव की व्यवस्था तथा असहाय लोगों को कम्बल का वितरण करने हेतु समस्त तहसीलों व नगर निकायों को निर्देशित भी किया गया है।
डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बहराइच बाल मुकुन्द मिश्रा को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र में स्थापित सभी रैन बसेरों पर शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार माकूल बन्दोबस्त किए जाए ताकि रैन बसेरों की शरण में आने वालों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।