बहराइच। शहर के सलारपुर स्थित एक मिल में काम कर रहे श्रमिक की संदिग्ध हालात में शुक्रवार देर रात मौत हो गई। परिवार को बिना सूचना दिए श्रमिक को अस्पताल भेज दिया गया। श्रमिक का दूसरा भाई उसी के सामने दूसरी मिल में कार्यरत था, उसे भी सूचना नहीं दी गई।जानकारी होने पर परिजन आक्रोशित होकर थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने मिल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर कोतवाली के महोलीपुरा निवासी नसीम अहमद उर्फ भूरे बाबू सालारपुर स्थित एक मिल में काम करते थे। जबकि उनका भाई हलीम अहमद उसी के सामने मिल में काम करता है। शुक्रवार को उसकी मिल में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी जानकारी हलीम अहमद को भी नहीं दी गई। आरोप है कि घटना को छिपाते हुए मिल प्रबंधन ने सीधे मृत श्रमिक को जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टर के मृत घोषित करने पर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जब हलीम अहमद को अन्य मजदूरों से इसकी भनक लगी तो वह मिल में पहुँचे। उसके पूछे जाने पर कि नसीम अहमद के साथ क्या घटना हुई, नहीं बताया गया। परिजन मेडिकल कालेज पहुंचे तो पता चला कि नसीम अहमद की मौत हो गई है। जिससे नाराज परिजन व अन्य सैकड़ों लोगों ने थाने का घेराव किया।
एसएचओ आरडी मौर्य ने बताया कि हलीम अहमद की तहरीर पर मिल प्रबन्धन के विरुद्ध लापरवाही से दुर्घटना में मौत मामले का केस दर्ज कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी।