बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। आरोप है कि धोखाधड़ी करके एक गलत बकरा एक शख्स को 5 हजार रुपये में बेच दिया गया, जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति न्याय की गुहार लगाता हुआ एसएसपी दफ्तर जा पहुंचा।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के इनायतुल्लाह गांव निवासी बाबूराम मौर्य एक बकरा लेकर एसएसपी दफ्तर आए। यहां उन्होंने शिकायत सुन रहे सीओ को बताया कि गांव के दो लोगों ने उन्हें यह बकरा पांच हजार रुपये में बेचा है। बाद में उन्हें जानकारी हुई कि इस बकरे को पड़ोसी गांव के ग्रामीणों ने किसी मन्नत पूरी होने पर जंगल में छोड़ा था। इसलिए धार्मिक रीति-रिवाज के मुताबिक इसे काटा या बेचा नहीं जा सकता। इन लोगों ने बकरे को चुराया और उन्हें धोखे से बेचकर ठगी की है।
बाबूराम मौर्य का कहना है कि यह बकरा बिजार प्रजाति का है। विजार को चुरा कर के मेरे हाथ बेच दिया है। विजार को ना मैं कटवा सकता हूं ना ही मैं बेच सकता हूं। इस बकरे से मुक्ति हो जाए बढ़िया बात है। जब थाने गए थे वहां से कहा कि बकरा लेकर जाओ यहां कुछ नहीं होगा।
पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे धमकी दी। सीओ ने पीड़ित की शिकायती पत्र पर जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाए।